उत्तर प्रदेश, मथुरा के माँट क्षेत्र में गौशाला संचालक पूज्य संत श्री दिगंबर नागाबाबा देश के प्रसिद्ध गौरक्षक व गोपालक थे जिन्होंने अपना पूर्ण जीवन उन्होंने गोरक्षा व गोपालन में लगा दिया था. अपने जीवन काल में उन्होंने देश में कई गोशालाओं का गठन किया व बहुत से गौसेवकों को गोशाला गठन के लिए प्रेरित किया था.
दिल्ली की संस्था "तुलसी" के संरक्षक नागाबाबा सदस्यों को गोसेवा के लिए सदैव प्रेरणा देते रहे थे. नागाबाबा जी की स्मृति में तुलसी संस्था द्वारा उनके उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए गौसेवा हेतु "नागाबाबा गोपालन योजना" का संचालन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को गोसेवा के लिए प्रेरित कर गोशालाओं से जोड़ना है. साधनहीन गोशालाओं के लिए साधन जुटाना और उन्हें स्वावलंबी बनाने में सहयोग करना है.